FASTag: केंद्र सरकार और एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर नई FASTag एनुअल पास स्कीम की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत निजी वाहन चालक केवल 3,000 रुपये का FASTag रिचार्ज कर एक साल में 200 बार टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे. योजना को लागू करने के लिए एनएचएआई का राजमार्ग ऐप डाउनलोड कर FASTag की KYC प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है. यह सुविधा केवल निजी वाहनों के लिए उपलब्ध है और 15 अगस्त 2025 से लागू हो चुकी है