Fertilizer Crisis in Pali: डीएपी खाद की किल्लत की वजह से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है....पाली जिला मुख्यालय के आसपास के अनेक गांव में ग्रामीण डीएपी खाद के लिए परेशान हो रहे है.... ग्रामीणों ने बताया कि 1 सप्ताह सप्ताह भर से वह सहकारी समितियां के चक्कर काट रहे है लेकिन डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है..खाद नहीं मिलने से कैसे किसान फसलों की बुवाई करेंगे सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुल रही और किसान परेशान हो रहे, सहकारी समितियां के चक्कर काटने के बाद और आला अधिकारियों से अवगत कराने के बाद भी उनको डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है...किसान कलेक्टर निवास के बाहर पहुंचे ओर सड़क पर लेटकर विरोध जताया , किसानों के प्रदर्शन को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ओर अतिरिक्त जफ़्ता भी पहुचा ओर ज्ञापन देने के बाद किसान अपने घरों को रवाना हुए. #fertilizercrisis #farmerprotest #Pali #rajasthan