Rajendra Singh Gudha: अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा(Rajendra Singh Gudha) की मुश्किलें अब बढ़ गई है. हाल ही में प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने विवादित बयान दिया था. यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. अब मंगलवार को भी प्रदर्शन को लेकर राजेंद्र गुढ़ा समेत 80 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस थानाधिकारी की रिपोर्ट पर ही दर्ज किया गया है.