कोटा संभाग में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है, जिससे दिगोद कस्बे समेत आसपास के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए खुद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मोर्चा संभाल लिया है। वे सेना के ट्रक में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं और पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं। इस वीडियो में देखें कोटा में बाढ़ की भयावह तस्वीरें और जमीन पर चल रहे सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन की हर एक डिटेल।