राजस्थान के सवाई माधोपुर और हाड़ौती संभाग में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। सवाई माधोपुर में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्री ट्रैक्टर पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से हालात की जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके हर नुकसान की भरपाई करेगी।