Former CJI DY Chandrachud : बिना सुप्रीम कोर्ट गए कैसे बीते पूर्व CJI चंद्रचूड़ के 15 दिन

  • 56:04
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2024

 

Former CJI DY Chandrachud: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हुए थे. उनकी रिटायरमेंट को लगभग 15 दिन हुए हैं और रविवार सुबह एनडीटीव इंडिया संवाद के दौरान जब उनसे पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद उनके 15 दिन कैसे रहे तो उन्होंने कहा, "साढे़ आठ साल की आदत थी और उससे पहले 24 साल तक मैं जज रहा हूं और इसके अलावा मेरी दुनिया में इसके अलावा कुछ और काम नहीं था. बस सुबह उठकर केस फाइल पढ़ना, कोर्ट जाना, शाम को आकर जजमेंट डिक्टेट करना और रात को अगले दिन की फाइल पढ़ना".

संबंधित वीडियो