जोधपुर (Jodhpur) शहर के प्रभात नगर नांदड़ी क्षेत्र में रहने वाले BPCL (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड)(Bharat Petroleum Corporation Limited) के एक रिटायर्ड अधिकारी से शातिर ठगों ने 1 करोड़ 84 लाख की ठगी कर ली. ठगों ने उन्हें देशभक्त होने का झांसा दिया और कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की. साथ ही परिवार की जान को खतरा होने की बात कहते हुए धमकाते रहें. 5 दिन में शिफ्ट बदल-बदल कर अलग-अलग ठग उन पर नजर रखते रहे और 11 चेक के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी कर ली. इतना ही नहीं पीड़ित अधिकारी से उनके भाई का नंबर भी ले लिया ताकि उन्हें भी डरा कर और ठगी कर सके.