केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे और कांग्रेस नेताओं की हालिया टिप्पणियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर और महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं की असभ्य भाषा चिंताजनक है। शेखावत ने कांग्रेस को आत्मचिंतन की सलाह देते हुए चेतावनी दी कि यदि वे समय रहते नहीं सुधरे तो जनता चुनाव में जवाब देगी।