गंगापुर सिटी के बद्रीनाथ मंदिर में ट्रस्ट और पुजारियों के बीच विवाद गरमा गया है। इस विवाद के चलते अग्रवाल और खंडेलवाल समाज के हजारों लोग धरने पर बैठ गए हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यह विवाद बरसों से मंदिर की सेवा कर रहे पुजारी को ट्रस्ट द्वारा हटाने को लेकर है। दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। देखें पूरी रिपोर्ट।