Gangapur : मिट्टी गिरने से बार रुक रहा रेस्क्यू ऑपरेशन , कैसे बचेगी महिला की जान

  • 4:09
  • प्रकाशित: फ़रवरी 09, 2024
राजस्थान के गंगापुर सिटी (Gangapur City Rajasthan) में बड़ा हादसा हुआ. यहां रामनगर की बैरवा ढाणी में 25 साल की महिला बोरवेल में गिर गई. महिला को गिरे हुए 60 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन महिला को अभी तक गड्ढ़े से नहीं निकाला जा सका है. फिल्हाल प्रशासन महिला का रेस्क्यू करने में जुटी है.

संबंधित वीडियो