जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडरों से भरे टैंकर में हुए भीषण हादसे के बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने NDTV से खास बातचीत में बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि वह खुद घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और 15-20 मिनट में मौके पर पहुंच जाएंगे। बैरवा ने पुष्टि की कि सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके हुए थे, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और विस्फोट थम चुके हैं। फिलहाल, टैंकर के ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक को दोनों तरफ से रोक दिया गया था, जिससे अन्य किसी गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ है।