Ghaggar River का Dam टूटा, किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद! | Flood | Crops | Damage | Rajasthan News

  • 4:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 13, 2025

 

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. एक दिन पहले ही कलेक्टर के सामने अपनी फसलों को बचाने की गुहार लगाने वाले किसानों की आंखों के सामने आज उनकी मेहनत बर्बाद हो गई है. शनिवार सुबह, अनूपगढ़ के गांव 35 एपीडी में घग्घर नदी के बांध में अचानक करीब 50 फीट चौड़ा कटाव आ गया, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी नरमे (कपास) और धान की फसलें डूब गईं. किसानों ने बताया कि पिछले 36 घंटों में इस क्षेत्र में बांध टूटने से लगभग 3500 बीघा फसलें खराब हो चुकी हैं. अपनी फसलों को पानी में डूबते देख किसान बेबस नजर आ रहे हैं, क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज है कि वे कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं.

संबंधित वीडियो