Google Maps Accident: राजस्थान(Rajasthan) के चित्तौडग़ढ़ में एक वैन को गूगल मैप पर रास्ता देखना भारी पड़ गया. मैप के सहारे यात्रा कर रही वैन तीन साल से बंद पुलिया पर जा पहुंची. पुलिया पार करने के दौरान वैन पुलिया पर मौजूद गड्ढे में फंस गई और बहाव तेज होने की वजह से नदी बह गई. इस वैन में सवार 9 लोगों में से चार लोग नदी में बह गए. जबकि, पांच लोगों को पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से बचा लिया गया है. नदी में बहे चार लोगों की तलाश कर रही रेस्क्यू टीम ने आज सुबह एक का शव बरामद किया है.