JeenmataTemple Controversy को लेकर भिड़े Gopal Sharma और Rajendra Gudha | Rajasthan Prime

  • 26:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 12, 2025

JeenmataTemple Controversy: जीणमाता मंदिर में नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा(Rajendra Gudha) और विधायक गोपाल शर्मा(Gopal Sharma) के बीच तीखी तकरार हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को खरी-खरी सुनाई। गुढ़ा ने कहा कि पंडितों के जनेऊ टूट गए और अब आप लिखित में लेने की बात कहते हो। यह विवाद प्रशासन और पुजारियों के बीच समझौता वार्ता के बाद मंदिर के पट खुलने के बाद हुआ।

संबंधित वीडियो