Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर बरसे. उन्होंने कहा कि जीएसटी की शुरुआत ही केंद्र सरकार ने गलत ढंग से की. यह प्रस्ताव यूपीए सरकार में आया, तब प्रणब मुखर्जी केंद्रीय वित्त मंत्री थे और मैं भी सरकार में था. तब सिर्फ कम स्लैब पर चर्चा हुई. #RajasthanNews #AshokGehlot #GSTCriticism #ModiGovernment #UPA #Congress #BJP #EconomicPolicy #GSTCouncil #IndianPolitics