Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के माखुपुरा उद्योग क्षेत्र में स्थित सागर स्टील (JSW न्यू स्टील) कारखाने पर शुक्रवार (12 दिसंबर) सुबह से स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. अचानक हुई इस छापेमारी की कार्रवाई से आसपास के औद्योगिक इकाइयों और व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लोहे की चद्दरों और सरिये की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त की जाती है. टीम मौके पर पहुंचते ही मुख्य कार्यालय, स्टोरेज यूनिट और बिलिंग सेक्शन को अपने कब्जे में लेकर दस्तावेजों की जांच में जुट गई. #jswnewsteel #ajmer #gstraid #rajasthannews