जीएसटी सुधारों को लेकर 'रिफॉर्म्स नेक्स्ट' पत्रकार वार्ता में सांसद और याचिका समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने अब तक का सबसे बड़ा टैक्स सुधार GST के रूप में देखा है, जिससे आम जनता को दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स में बड़ी राहत मिली है। जोशी ने यह भी दावा किया कि इंदिरा गांधी सरकार को भी जीएसटी का प्रस्ताव मिला था, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण इसे लागू नहीं किया गया।