Hanumangarh Kisan Mahapanchayat: हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण को लेकर आज होने वाली किसान महापंचायत के जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. महापंचायत हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में आयोजित होगी, जिसमें राकेश टिकैत सहित कई प्रमुख किसान नेता शामिल होंगे. कांग्रेस ने भी महापंचायत को समर्थन दिया है और कई सांसदों व विधायकों के शामिल होने का दावा किया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1440 से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. बीकानेर संभाग और पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त बल बुलाया गया है. संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और आईजी बीकानेर हेमंत शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे. आज जिले में इंटरनेट बंद रहेगा और धारा 163 लागू है. #Hanumangarh #KisanAndolan #RajasthanNews #InternetBan #Section163 #FarmersProtest #HanumangarhPolice #BreakingNews #HindiNews #Rajasthan #KisanMahapanchayat #TopNews