हनुमानगढ़ में AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) और गोगामेड़ी पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गैंग के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर विकास गोगामेड़ी भी शामिल है, जिस पर 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन विदेशी पिस्तौल, सत्तर कारतूस और पांच मैगजीन बरामद की हैं। ये आरोपी हथियार खरीदकर गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने का काम करते थे और कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल चुके हैं। गोगामेड़ी पुलिस ने नेटराना गांव में सभी आरोपियों की परेड भी निकाली है। देखें इस बड़ी कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट।