Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में जन्माष्टमी के दिन लापता 9 वर्षीय बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. बच्ची की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका मामा ही था. आरोपी मामा ने पहले बच्ची के साथ रेप किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची के शव को बोरी में लपेटकर घर में रखे संदूक में छिपा दिया और बाहर से कमरे में ताला लगाकर वहां से निकल गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.