Hanumangarh News: खुद को जिंदा करने के लिए दफ्तर-दफ्तर घूम रहा 'मुर्दा'!

  • 4:43
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Rajasthan News: राजस्थान ( Rajasthan ) के हनुमानगढ़ ( Rajasthan ) जिले में एक शख्स पिछले 9 महीने से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. ताकि उसे सरकारी दस्तावेजों में जिंदा किया जा सके. यह शख्स एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी है. मामला है कि जिले के 22 NDR निवासी और उसी गांव के वार्ड 4 से निर्वाचित पंच लालचंद खुद को जिंदा साबित करने के लिए बहुत समय से जिला कलेक्ट्रेट, जिला परिषद और पंचायत समिति में गुहार लगा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लालचंद को मृत घोषित भी उसी पंचायत से किया गया है, जहां वह खुद निर्वाचित पंच है.

संबंधित वीडियो