Saphala Ekadashi 2025: Khatushyamji में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ | Viral Video | Rajasthan TopNews

  • 6:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2025

Saphala ekadashi 2025: खाटूश्यामजी में आज (15 दिसंबर) पर श्रद्धालुओं का रैला दिखाई दे रहा है. आज भक्त बाबा श्याम के साथ सफला एकादशी मना रहे हैं. जहां तक नजर जाती है, वहां श्याम भक्ति श्याम भक्त नजर आते हैं. हाथों में केसरिया निशान और मुंह पर बाबा श्याम के नाम का जयकारा लगाते वक्त धीरे-धीरे अपने आराध्य के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं. आस्था, विश्वास और श्रद्धा के अनूठे संगम में रींगस से खाटू तक ऐसा नजारा है, मानो जैसे महाकुंभ का आयोजन हो रहा हो. भक्तों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने भी खास इंतजाम किए हैं. #saphalaekadashi2025 #topnews #rajasthan #latestnews

संबंधित वीडियो