Hariyali Teej: प्रदेश भर में सरकार ने बड़े पैमाने पर पौध रोपण का अभियान चला रखा है । बीजेपी की ओर से भी एक पेड़ माँ के नाम अभियान चलाकर पौध रोपण हो रहा है । इस बीच आज हरियाली तीज के मौके पर मानसरोवर और बीटी रोड स्थित सिटी पर्क में भाजपा की ओर से एक सौ आठ पौधे लगाए गए । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति से ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए वो अपील करते हैं । जागृति बड़ी है और इसमें हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का बहुत बड़ा योगदान दिया है ।