Hariyalo Rajasthan Campaign: राजस्थान को हरा-भरा करने के उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने बुधवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej) के मौके पर हरियालो राजस्थान अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत 7 करोड़ से अधिक पौधे प्रदेश भर में लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दूदू जिले के गाहोता में राज्यस्तरीय वन महोत्सव का शुरुआत की. सीएम आज दोपहर 12 बजे खुद पीपल का एक पौधा लगाकर इस मुहिम की शुरुआत की. इस दिन पूरे राज्य में सात करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है. इस अभियान में बरगद, पीपल, गूलर, पिलखन, बेलपत्र, कदम्ब आदि के पौधे लगाए जाएंगे.