Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में पिछले दो दिनों से तेज आंधी और बारिश का दौर चल रहा है. कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. तेज आंधी और बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. अब मौसम साफ हो गया है और गर्मी का दौर फिर से शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अप्रैल से फिर से गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. जिसके चलते 16 तारीख तक लू और भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है.