History of Jaisalmer: जैसलमेर अपने अंदर साहस के अनगिनत कहानियों को समेटे हुए है। रियासत काल से लेकर अब तक किसी भी युद्ध में नहीं हारा। हैरानी की बात तो ये है जब भी जंग हुई तो यहां की जनता ही उसमें शामिल हुई आम लोगों की एकता और शौर्य की कहानी यहां रची बसी हुई है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश आहत है जैसलमेर में भी लोग आतंक के खिलाफ डटे हैं।