राजस्थान के बालोतरा में उपचुनाव से पहले एक हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को हुई इस वारदात का एक लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख पर गोली चलाने के बाद चाकू से भी वार करते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाश सद्दाम और उसके दो साथियों (जिनमें से एक का नाम रेहान है) ने मिलकर शाहरुख की हत्या की। शाहरुख भी एक थाने का हिस्ट्रीशीटर था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन में से दो आरोपियों को मौके से दबोच लिया। यह घटना उपचुनाव से ठीक पहले हुई है