Kotputli News: राजस्थान(Rajasthan) में सरकार दबंगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश देते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि दबंग अपनी दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी जयपुर के निकट कोटपूतली(Kotputli) में श्मशान में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. जहां दबंगों ने श्मशान के गेट पर ताला जड़कर शवयात्रा को रोक दिया. जब गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया तो प्रशासन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाइश की लेकिन दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.