Sewerage Accident: राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ। नवकार वाटिका कॉलोनी में सीवरेज चैंबर की सफाई के दौरान गैस रिसाव के कारण दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक सफाईकर्मी लच्छी हरिजन (50) और एक 15 वर्षीय किशोर शामिल है, जो उसे बचाने के लिए चैंबर में उतरा था।