राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्रिंसिपल की महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई कर दी। गुस्साए परिजनों और स्थानीय महिलाओं ने प्रिंसिपल के कपड़े तक फाड़ दिए और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दौसा के आलूदा गांव के महात्मा गांधी गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पर कई दिनों से स्कूली बच्चियां छेड़खानी का आरोप लगा रही थीं, जिसके बाद परिजनों ने यह कदम उठाया। देखें इस घटना का पूरा विवरण।