SI Bharti Exam 2021 Cancelled: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद अब शिक्षा विभाग में भी खलबली मच गई है। शिक्षा विभाग ने पीटीआई भर्ती से जुड़े स्थायीकरण और वेतन नियमितीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी है। पीटीआई भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला SOG में लंबित है, जिसमें अब तक 240 से अधिक फर्जी पीटीआई बर्खास्त किए जा चुके हैं और SOG ने 1200 से अधिक चयनित उम्मीदवारों को संदिग्ध बताया है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने पीटीआई चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी फिलहाल रोक दिया है।