राजस्थान हाई कोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है! पेपर लीक और भर्ती में व्यापक गड़बड़ियों के आरोपों के बाद, जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। 859 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में रामू राम रायका, बाबूलाल कटारा जैसे आरपीएससी सदस्यों की संलिप्तता और डमी उम्मीदवारों का मामला सामने आया था। कोर्ट ने आरपीएससी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए गहन जांच के निर्देश दिए हैं और कहा है कि ये केवल याचिकाकर्ताओं की नहीं, बल्कि 8 लाख बेरोजगार युवाओं की जीत है। नई भर्ती में पुराने पद जोड़े जाएंगे। एसओजी प्रमुख वीके सिंह ने इसे दूरगामी फैसला बताया। पूरी जानकारी के लिए देखें यह रिपोर्ट।