Rajasthan Top News: विजयनगर में संदिग्ध मौत का विरोध देखने को मिला है. मृतक के भाई का पानी की टंकी पर प्रदर्शन हो रहा है. विजय नगर थाना इलाके के बहादुरपुर गांव की ये घटना है. चौदह महीने पहले शख्स की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी आश्वासन के बावजूद कारवाई ना होने से मृतक का भाई विरोध कर रहा है.