जैसलमेर में हुए भीषण बस हादसे पर सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोराराम कुमावत ने दुख व्यक्त करते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि चलती बस में आग लगना चिंता का विषय है और जांच के बाद दोषियों पर एक्शन होगा। वहीं, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उमेदाराम बेनीवाल ने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और सरकार पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने जैसलमेर में बेहतर मेडिकल सुविधा और सेना की मदद लेने की बात कही।