जयपुर में भ्रष्टाचार पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पंचायती राज विभाग के एसीएन रामावतार मीणा पर शिकंजा कसते हुए जयपुर, उदयपुर, गंगापुर सिटी और करौली में उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान आय से 115% अधिक यानी 2 करोड़ 77 लाख रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। लग्जरी घर, महंगी गाड़ियां, करोड़ों के प्लॉट और फार्म हाउस देखकर ACB भी हैरान रह गई।