राजस्थान के जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड में अब तक 20 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है, जबकि 16 गंभीर घायलों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को घायलों के सर्वोत्तम इलाज के निर्देश दिए। #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident