Jodhpur News: कलयुगी पिता की हैवानियत | Crime News | Viral Video | Rajasthan

  • 8:44
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

Rajasthan News: कहते हैं बेटी के लिए पिता उसका सबसे बड़ा हीरो या सुपरमैन होता है. बेटी के लिए उसकी जिंदगी का पहला हीरो पिता होता है, जो उसके सपने को उड़ान देता है. जहां समाज में बेटियों को काफी कुछ झेलना पड़ता है, उस वक्त पिता के ही मजबूत कंधों के सहारे बेटियां अपनी जिंदगी की सीढ़ियां चढ़ती है. लेकिन वही पिता अगर हैवान बन जाए तो बेटियों की जिंदगी नरक हो जाती है. दिल दहला देने वाला ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर पूर्व में आया है. जहां कलयुगी पिता ने रिश्ता ही नहीं बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया. एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों को 12 साल से हवस का शिकार बनाया. #jodhpur #poscocase #minordaughtersexualharass #fatherabuseminordaughter #crimenews #rajasthan

संबंधित वीडियो