जैसलमेर: छायर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर पंचों द्वारा 'तुगलकी फरमान' सुनाने का मामला सामने आया है। लड़के के परिजनों के पंचायत में न पहुँचने पर लड़की पक्ष के लोगों ने युवक के घर को आग के हवाले कर दिया, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 7-8 लोगों को हिरासत में लिया है। #jaisalmernews #PokhranCrime #TughlaqiFarman #crimenews #rajasthannews #breakingnews