उदयपुर के ओगणा इलाके में एक शख्स ने अपनी जिंदा बेटी को समाज में मरा हुआ घोषित कर दिया. पिता ने बाकायदा बेटी की शोक पत्रिका छपवाई और मृत्युभोज का आयोजन भी किया. शख्स अपनी बेटी की शादी से नाराज है और इसी के चलते यह कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक, महिला तीन बच्चों की मां है और उसने दूसरी शादी की. उसकी पहली शादी करीब 10 साल पहले हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था और इस दौरान महिला के तीन बच्चे भी हुए. लेकिन पिछले साल 23 अक्टूबर को महिला पति और बच्चों को छोड़कर घर से निकल गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.