Jaipur में शुरू हुआ साहित्य का महाकुंभ, सुनिए CM Bhajan Lal Sharma ने क्या कुछ कहा? Rajasthan News

  • 10:58
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

Rajasthan News : गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर शब्दों, विचारों, किताबों और रचनात्मक संवाद के उत्सव के लिए तैयार है. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक आयोजनों में शुमार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 19वां संस्करण गुरुवार से जेएलएन मार्ग होटल परिसर में शुरू हो रहा है. ये साहित्यिक महोत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक चलेगा जिसमें देश और दुनिया के लेखक, विचारक, कलाकार और पाठक एक साझा मंच पर संवाद करते नजर आएंगे. इस बार 266 सत्रों में करीब 500 वक्ता भाग लेंगे. #ndtvrajasthan #breakingnews #rajasthanhindinews #cmbhajanlalsharma #sahitya #ndtvrajasthan

संबंधित वीडियो