ACB Action on Mahendrajeet Malviya: बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में वापसी का ऐलान करने वाले पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई के बाद सियासत गरमा गई है. एसीबी की जांच के तुरंत बाद मालवीया ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार उन्हें दबाव में लेने की कोशिश कर रही है, जबकि भ्रष्टाचार में लिप्त विधायकों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है. भाजपा सरकार मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है और बीएपी के भ्रष्ट विधायकों को संरक्षण दे रही है.