MahendraJeet Malviya: राजस्थान के बांसवाड़ा–वागड़ अंचल की राजनीति में उस समय बड़ा भूचाल आ गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया. कांग्रेस का दुपट्टा पहनते ही क्षेत्र की सियासत में नए समीकरण बनते नजर आए. पार्टी बदलने के ऐलान के बाद एसीबी की कार्रवाई की खबर सामने आने से आदिवासी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला. नाहरपुरा स्थित भैरवजी मंदिर परिसर में मालवीया के समर्थन में करीब 10 हजार से अधिक लोग एकत्रित हुए. #rajasthan #mahendrajeetsinghmalviya #mahendrajeetsingh #ndtvrajasthan #politicsnews #latestnews #bjpnews #congress #viralvideo #acbraid #rajasthantodaynews #hindinews