Kota News: जयपुर से आई दुखद खबर के बाद अब राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से भी एक दिल को झकझोड़ देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मासूम की जान फिर से उस 'कातिल' चाइनीज मांझे' ने ले ली. मामला शिक्षा नगरी कोटा के नयापुरा इलाके का है. जहां मकर संक्रांति के पर्व के दौरान पतंगबाजी की वजह से एक मासूम की जान पर बन गई. इस हादसे में इलाके के चार साल का मासूम धीर बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसने आज यानी गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया. #rajasthan #rajasthannews #ndtvrajasthan #rajasthanhindinews #chinesemanjha #kotanews