Makar Sankranti: मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. इतना ही नहीं पूरे देश में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. लेकिन पतंगबाजी कुछ जगहों पर जानलेवा साबित हो रही है. बच्चों की पतंगबाजी अगर सुरक्षित स्थान पर नहीं हो रही है तो यह जानलेवा साबित हो रही है. जयपुर में मकर संक्रांति पर पूरे शहर में पतंगबाजी का नजारा देखने को मिला. लेकिन पतंगबाजी के दौरान शहर में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.