राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) दिल्ली की टीम ने राजस्थान के डिडवाना जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीडवाना-कुचामन स्टेट हाईवे पर एक ट्रक से 270 किलो MDMA (मद ड्रग्स) जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹81 करोड़ बताई जा रही है।