Bikaner Natural Cooling Spring Clay Pot System: पेट से जुड़ी बीमारियों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है...बीकानेर के जिला उद्योग संघ भवन परिसर में नेचुरल कूलिंग स्प्रिंग’ प्रणाली लगाई है...यह बीकानेर में इस तरह की पहली स्पेशल प्रणाली लगाई गई है...इससे मिलने वाला पानी पेट की कई समस्याओं में लाभकारी माना जा रहा है...खास बात यह है कि इस नई डिजाइन के चलते अब मटकी को बार-बार धोने की झंझट भी खत्म हो गई है...क्या है खास देखिए हमारी इस रिपोर्ट में...