बस्सी के देवगांव में दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। उधार देने से मना करने पर बदमाशों ने दुकान में घुसकर लाठी–सरियों से हमला किया। दुकानदार जान बचाकर अंदर भागा और पड़ोसियों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है...घटना से आक्रोशित व्यापार मंडल ने विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा की मांग को लेकर आज संपूर्ण बाजार बंद रखा गया। व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। सूचना मिलते ही तुंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है।