Rajasthan Famous Sweet: Sambar की Fini Mithai जानें क्यों है इतनी खास ? | Top News | Jaipur

  • 13:00
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

राजस्थान में मिठाइयों की वेरायटी की भरमार है...हर तरह की मिठाई का अपना स्वाद है...उन्हीं में से एक है फीणी..देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को फीणी भाती है...दूध के साथ लोग बड़े चाव से फीणी का स्वाद लेते हैं...प्रवासी मारवाड़ी अपने तरीके से कम मीठा, ज्यादा मीठा बनवाते हैं...साथ ही इस स्वादिष्ट फीणी को बनाने में बहुत मेहनत भी लगती है...मिठास से भरी मीठी फीणी से जुड़ी देखिए ये रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो