राजस्थान की जननी एक्सप्रेस ठप पड़ने से गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा अधर में है… परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है और कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। सवाल यही है—क्या मातृत्व की सुरक्षा इतनी सस्ती है कि उसे टेंडर की तारीखों पर टाल दिया जाए? प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही इस खामोशी को तोड़ा जाएगा. jananiexpressservice #ambulance #rajasthan #latestnews #viralvideo