Basmati Rice Price:बासमती के दाम में धड़ाम | Iran Protests | Rajasthan Top News | Latest News

  • 4:05
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2026

Basmati Rice Price: ईरान के मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक हालात का असर अब हाड़ती अंचल तक देखा जा रहा है । ईरान में चल रही अस्थिरता के चलते वहां के आयातकों और भारतीय निर्यातकों ने हाथ खींच लिए है। इसका सीधा असर बासमती चावल का निर्यात हो रहा है । हाड़ौती से होने वाला बासमती चावल का निर्यात लगभग ठप हो गया है। बंदरगाहों पर चावल का स्टॉक पड़ा हुआ है और नए निर्यात्त सौदे नहीं हो पा रहे है। इसके चलते पिछले तीन-चार दिनों में धान (चावल) के दामों में 500 से 600 रुपए प्रति क्विटल तक की गिरावट आ गई है। #rice #iranprotests #basmatirice #basmatiriceprice #latestnews #rajasthan

संबंधित वीडियो